दिल्ली के नांगलोई में एक किशोर को उसके तीन सहपाठियों ने चाकू मारा
दिल्ली के नांगलोई में एक किशोर को उसके तीन सहपाठियों ने चाकू मारा
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के नांगलोई में 17 वर्षीय एक किशोर को पूर्व में किसी बात पर हुई कहासुनी के कारण उसके तीन सहपाठियों ने कथित तौर पर 000चाकू मार दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने कहा, ‘‘इस घटना में शामिल तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से तीन चाकू भी बरामद किए गए हैं, जिनका कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किया गया था।’’
उसने बताया कि शनिवार को सत्यभामा अस्पताल से एक चिकित्सा-कानूनी मामले (एमएलसी) के माध्यम से इस घटना का पता चला।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘प्रेम नगर निवासी पीड़ित को अस्पताल में चाकू के घावों के साथ भर्ती कराया गया था। घायल की हालत अब स्थिर है और बयान देने के लिए उसे फिट घोषित कर दिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पीड़ित पर कथित तौर पर उसके तीन सहपाठियों ने हमला किया था, जिनमें से सभी नाबालिग हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयान और जांच के दौरान जुटाये गये अन्य सबूतों के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चाकूबाजी की घटना कुछ दिन पहले पीड़ित और गिरफ्तार किए गए नाबालिगों में से एक के बीच हुई झड़प के कारण हुई, जो बाद में हिंसक हमले में बदल गई।
पुलिस ने बताया कि घटना की सटीक कड़ियों का पता लगाने और घटना में हर आरोपी की भूमिका को समझने के लिए मामले की जांच जारी है।
भाषा राजकुमार माधव
माधव

Facebook



