एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के कारण से घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया

एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के कारण से घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया

एक महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के कारण से घर से निकालने का मुकदमा दर्ज कराया
Modified Date: July 22, 2023 / 12:18 pm IST
Published Date: July 22, 2023 12:18 pm IST

नोएडा (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) नोएडा में जेवर थाना क्षेत्र के झुप्पा गांव की एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर कथित रूप से उसके तथा उसके पिता के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोनम ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने 15 जुलाई को उसके साथ मारपीट की जिसके बाद अपने मायके आ गई। पीड़िता का आरोप है कि जब उसके पिता समझाने गए तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की और अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार 2016 में सोनम की शादी झुप्पा गांव के प्रदीप के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे हैं।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके पति प्रदीप, ससुर बलबीर, सास सुमन, देवर हरन तथा लोकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पारुल राजकुमार


लेखक के बारे में