आधार कार्ड बनाने के बदले किया बलात्कार, 500 रुपये थमाकर किया मुँह बंद, हैवानियत की हदें पार..

इस पूरे मामले पर पीड़िता ने हैरान करने काला खुलासा किया है। उसने बताया की वह मुखिया के पास अपना आधार कार्ड बनवाने गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मुखिया ने उसे 500 रूपये का नोट थमाकर मुँह बंद रखें को कहा।

आधार कार्ड बनाने के बदले किया बलात्कार, 500 रुपये थमाकर किया मुँह बंद, हैवानियत की हदें पार..

Aadhar Card ke Badle Mahila ka Rape

Modified Date: July 11, 2023 / 05:03 pm IST
Published Date: July 11, 2023 5:03 pm IST

कैमूर: बिहार राज्य में बलात्कार और महिलाओ से जुड़े दूसरे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला कैमूर जिले के भभुआ का है जहां एक महिला से बालात्कार का मामला सामने आया है। (Aadhar Card ke Badle Mahila ka Rape ) पीड़िता ने खुद के साथ रेप का आरोप जिस पर लगाए है वह गाँव का मुखिया बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू करते हुए पीड़िता की मेडिकल चेकअप के प्रयास में है।

प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, गंगा ने दिखाया अपना रौद्र रूप, इन जिलों में अलर्ट जारी 

दरअसल जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने धड़हर पंचायत के मुखिया पर दुष्कर्म करने का महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष ने मुखिया रामप्यारे पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सोमवार की शाम सदर अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके साथ यह घटना आठ जुलाई को हुई थी।

 ⁠

कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आधे रास्ते पर कैंसिल, निजामुद्दीन भी रद्द, भू-स्खलन की वजह से रेलवे का फैसला  

इस पूरे मामले पर पीड़िता ने हैरान करने काला खुलासा किया है। उसने बताया की वह मुखिया के पास अपना आधार कार्ड बनवाने गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मुखिया ने उसे 500 रूपये का नोट थमाकर मुँह बंद रखें को कहा। (Aadhar Card ke Badle Mahila ka Rape ) आरोप है कि मुखिया ने महिला को जान से मारने की भी धमकी दी है। बहरहाल पूरे मामले पर कार्रवाई जारी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown