आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष और तीन अन्य लोग धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश

आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष और तीन अन्य लोग धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 12:56 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 12:56 PM IST

पणजी, 28 मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर और तीन अन्य लोग धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

सूत्रों ने कहा कि चारों को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कुछ आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

ईडी ने पूछताछ के लिए पालेकर, आप नेता रामराव वाघ और दो अन्य लोगों-दत्ताप्रसाद नाइक तथा अशोक नाइक को तलब किया है।

दत्ताप्रसाद नाइक और अशोक नाइक गोवा में भंडारी समुदाय के नेता हैं।

पालेकर दोपहर 12.10 बजे यहां ईडी कार्यालय पहुंचे, वहीं तीन अन्य लोग उनसे पहले 11.15 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए।

ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पालेकर ने केवल इतना कहा, ‘‘मुझे बुलाया गया है। मैं लौटकर आप सबसे बात करूंगा।’’

अन्य लोगों ने बात करने से इनकार कर दिया।

ईडी ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से अर्जित धन की बड़ी लाभार्थी है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा