हिन्द महासागर में फंसे कमांडर अभिलाष के लिए किया गया रेस्क्यू आपरेशन सफल

हिन्द महासागर में फंसे कमांडर अभिलाष के लिए किया गया रेस्क्यू आपरेशन सफल

  •  
  • Publish Date - September 24, 2018 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

हिन्द महासागर में फ़से बुरी तरह घायल इंडियन नेवी ऑफिसर अभिलाष टॉमी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक फ्रांसीसी जहाज उनके पास मदद के लिए पहुंचा है। ज्ञात हो कि इंडियन नेवी के बेहतरीन नाविक में शुमार कमांडर अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान दक्षिणी हिंद महासागर में आए तूफान में वो फ़स गए थे और बुरी तरह घायल भी हो गए थे।जिस दौरान  याट क्षतिग्रस्त हो गई थी और उनकी पीठ में काफी चोट आई थी। 

 

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद अभिलाष ने आयोजकों को इसकी जानकारी दी थी। उसके बाद रविवार को इंडियन नेवी के P8I एयरक्राफ्ट ने अभिलाष के लोकेशन को ट्रेस किया था। अभिलाष टॉमी ने संदेशों के जरिए फ्रांस में मौजूद रेस आयोजकों को आपातकालीन मैसेज भेजा था। जिसमें उन्होंने अपनी तकलीफ लिखी थी। 

यहाँ ये बताना जरुरी है कि गोल्डन ग्लोब रेस में याट के माध्यम से 48280 किमी की विश्व यात्रा अकेले ही की जाती है. रेस फ्रांस से 1 जुलाई को शुरू हुआ था. इसमें 18 नाविक भाग लिए थे। 

वेब डेस्क IBC24