एसीबी ने कठुआ में पटवारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

एसीबी ने कठुआ में पटवारी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

जम्मू, पांच अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कथित रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व अधिकारी के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र कर दिया है।

एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिलावर के भद्दू क्षेत्र के तत्कालीन पटवारी रोमेश चंदर के खिलाफ कठुआ के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निरोधक) की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है।

उन्होंने कहा कि एसीबी ने जांच पूरी होने और आरोपी लोक सेवक के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी हासिल करने के बाद आरोप पत्र दायर किया है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की सुनवाई की अगली तारीख 17 नवंबर तय की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपी पटवारी को पिछले साल 16 जनवरी को बेराल गांव निवासी शिकायतकर्ता हुकम चंद से 10,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते पकड़ा गया था और उस समय स्वतंत्र गवाह भी मौजूद थे।

भाषा

नोमान अनूप

अनूप