राजस्थान में एसीबी का ‘सजग ग्राम’ अभियान शुरू

राजस्थान में एसीबी का 'सजग ग्राम' अभियान शुरू

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 06:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ACB’s Sajag Gram campaign : जयपुर, छह दिसंबर (भाषा) राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार मुक्त ‘सजग ग्राम’ योजना की शुरुआत सोमवार को की।

ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान एसीबी की टीम ने कुल 51 गांवों को प्रदेश भर में गोद लिया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गांव वासियों को भ्रष्टाचार व अपने हितों के प्रति सजग करना है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए ग्राम वासियों एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना है।

एसीबी टीम ने बताया कि वह यह पहल सामाजिक सरोकार के रूप में कर रही है।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज