अभिनेता मोहनलाल की मां का निधन

अभिनेता मोहनलाल की मां का निधन

अभिनेता मोहनलाल की मां का निधन
Modified Date: December 30, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: December 30, 2025 5:52 pm IST

कोच्चि, 30 दिसंबर (भाषा) अभिनेता मोहनलाल की मां शांताकुमारी अम्मा का मंगलवार को उनके आवास पर उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

वह 90 वर्ष की थीं।

मोहनलाल की मां कई वर्षों से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और उनका इलाज किया जा रहा था।

 ⁠

खबरों के अनुसार, उनके निधन के समय अभिनेता घर पर मौजूद नहीं थे।

अभिनेता ममूटी सहित मोहनलाल के करीबी दोस्तों और उनके कई सहयोगियों ने बाद में उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोहनलाल के पिता विश्वनाथन नायर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी थे और उनका निधन कई साल पहले हो गया था।

मोहनलाल ने फिल्म उद्योग में अपनी सफलता का श्रेय अक्सर अपने माता-पिता को दिया है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमशीर सहित कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

भाषा

यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में