IAS Transfer News: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव, पांडुरंग पोल को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

दिल्ली में प्रशासनिक फेरबदल: 39 आईएएस और दानिक्स अधिकारियों के तबादले

IAS Transfer News: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव, पांडुरंग पोल को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

IAS Transfer News. Image- IBC24 News File

Modified Date: September 11, 2025 / 12:27 am IST
Published Date: September 10, 2025 2:56 pm IST

नई दिल्ली: IAS Transfer News: दिल्ली सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में बड़े फेरबदल के तहत सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों समेत 39 अधिकारियों के विभाग बदल दिए। पांडुरंग पोल (2004 बैच) को शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विजय कुमार बिधूड़ी (2005 बैच) को शहरी विकास सचिव नियुक्त किया गया है।

Read More : Balrampur News: जंगल गए थे माता-पिता…घर पिता तो लौट आए लेकिन माँ नहीं, इस तरह मासूम बच्चे ने खोला खौफनाक राज 

IAS Transfer News: इन तबादलों और नियुक्तियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एजीएमयूटी (अरुणाचल, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 22 अधिकारी और दानिक्स (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव, तथा दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा) के 17 अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं। साथ ही, स्थानांतरित किए गए अधिकांश दानिक्स अधिकारियों को जिलों में अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) और उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पद पर भेजा गया है।

 ⁠

Read More : Korba Crime News: मैं नहीं मिली तो पति ने… CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर को मार डाला, पत्नी का सनसनीखेज बयान आया सामने

स्थानांतरण और नियुक्तियों की सूची के अनुसार, वित्त आयुक्त प्रशांत गोयल (आईएएस 1993) को अतिरिक्त मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) और दिल्ली वित्त निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव (सतर्कता) संदीप कुमार (आईएएस 1997) दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष का कार्यभार भी संभालेंगे।सचिव (राजस्व)-सह-मंडलायुक्त नीरज सेमल (आईएएस 2003) को सचिव (ऊर्जा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।