स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले के खतरे को कम करने के लिए आक्रमक रुख अपनाए : मुकेश सिंह

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले के खतरे को कम करने के लिए आक्रमक रुख अपनाए : मुकेश सिंह

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले के खतरे को कम करने के लिए आक्रमक रुख अपनाए : मुकेश सिंह
Modified Date: August 9, 2023 / 06:38 pm IST
Published Date: August 9, 2023 6:38 pm IST

जम्मू, नौ अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को सुरक्षाबलों से आक्रमक रुख अपनाने का आह्वान किया ताकि स्वंतत्रता दिवस से पहले संभावित आतंकवादी हमलों को नाकाम किया जा सके।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (जम्मू संभाग) मुकेश सिंह ने उच्च स्तर की सतर्कता बरतने, सीमा सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और जांच अभियान को तेज करने का आह्वान किया है खासतौर पर उन स्थानों पर जहां पर 15 अगस्त को स्वतंतत्रा दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि स्वतंतत्रा दिवस समारोह से पहले सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सेना, सीमा सुरक्षाबल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधियों, पुलिस, केंद्रीय और स्थानीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की।

 ⁠

सिंह ने ड्रोन रोधी कदम उठाने, सीमा तैनाती तंत्र को मजबूत करने, खासतौर पर पुलिस और सेना के अवस्थापना के आसपास, अन्य जिलों में एहतियाती उपाय करने सहित राजौरी, पुंछ और डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में आक्रमक अभियान चलाने का आह्वान किया।

प्रवक्ता के मुताबिक मुकेश सिंह ने संवेदनशील स्थानों और अंतर जिला सीमा पर संयुक्त नाका लगाने का आह्वान किया।

सिंह ने शांतिपूर्ण स्वतंत्रता दिवस मनाने और इस समय चल रही अमरनाथ यात्रा को संपन्न कराने के लिए उच्च स्तरीय सतर्कता का आह्वान किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा, जम्मू) शमशीर हुसैन ने बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जम्मू स्थित मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसको एक तरह से सील कर दिया गया है और उसके आसपास अतिरिक्त पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में