दिल्ली में दिव्यांग बच्चों के लिए उन्नत चिकित्सा केंद्र की शुरुआत

दिल्ली में दिव्यांग बच्चों के लिए उन्नत चिकित्सा केंद्र की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 04:09 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 04:09 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली में वायुसेना के एक परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक आधुनिक चिकित्सा उपचार केंद्र ‘उम्मीद निकेतन’ की शुरुआत की गई है।

वायु सेना परिवार कल्याण संघ की अध्यक्ष नीता चौधरी ने शुक्रवार को वायु सेना के पालम स्थित ‘बेस रिपेयर डिपो’ का दौरा किया और इस केंद्र का उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उम्मीद निकेतन की परिकल्पना व अवधारणा एक ऐसा वातावरण तैयार करने के लिए की गई है, जहां दिव्यांग बच्चे अपनी अनूठी क्षमताओं के अनुरूप मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से सोच सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं और जीवन कौशल विकसित करना सीख सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि उम्मीद निकेतन से लगभग 55 बच्चों को मदद मिलेगी और प्रशिक्षित पात्र शिक्षकों की एक समर्पित टीम उन्हें सहायता प्रदान करेगी।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश