Mana Child Protection Home News
भोपालः MP News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एमपी नगर स्थित मिलन रेस्टोरेंट के उपरी हिस्से में शनिवार देर रात आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही गोविंदपुरा, फतेहगढ़, माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग बुझाने का काम किया जा रहा है।
MP News मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृश्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आई है। इसी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में रेस्टोरेंट है। राहत की बात यह रही है कि जब आग लगी तब दोनों रेस्टोरेंट बंद था। घटना की जानकारी मिलते ही करीब 10 दमकलें की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। ऐतिहात के तौर पर आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है।