#SarkarOnIBC24: MP-CG के बाद राजस्थान में बीजेपी ने डाला डेरा, क्या टूटेगी 5 साल में सरकार बदलने वाली रवायत …देखें चुनावी महाबुलेटिन
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मतदान खत्म हो चुका है...और दोनों ही दलों के सियासी दिग्गजों ने अपना डेरा भी बदल दिया है...पॉलिटिकल पार्टियों के बड़े नेताओं ने अब राजस्थान का रूख कर लिया है..क्योंकि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 सीटों पर वोटिंग होनी है
#SarkarOnIBC24 भोपाल। राजस्थान का चुनाव भी इस बार बेहद दिलचस्प होता जा रहा है….एक तरफ कांग्रेस हर 5 साल में सरकार बदलने वाली रवायत को तोड़ने का दावा कर रही है..तो दूसरी तरफ बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है…और अब जब 25 नवंबर को चुनाव होने हैं..तो इससे पहले पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी राजस्थान में डेरा जमा चुकी है..और गहलोत सरकार पर जमकर बरस भी रही है…एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं…
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मतदान खत्म हो चुका है…और दोनों ही दलों के सियासी दिग्गजों ने अपना डेरा भी बदल दिया है…पॉलिटिकल पार्टियों के बड़े नेताओं ने अब राजस्थान का रूख कर लिया है..क्योंकि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 सीटों पर वोटिंग होनी है…पीएम मोदी ने भी बीजेपी के लिए राजस्थान में मोर्चा संभाल रखा है…आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “राजस्थान में कांग्रेस ने 5 साल में जगह-जगह आपको विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं दिया। पीएम ने गहलोत और पायलट के बीच के विवाद पर तंज कसते हुए कहा कि 5 साल में हाथ मिलन का शतक बन चुका है, लेकिन इनका मिलाप नहीं हुआ। पिछले 5 साल में राजस्थान में 100 CM थे। अपने अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दंगाई, हर दबंग खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था..
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया…
कांग्रेस की तरफ से इन आरोपों का पलटवार किया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…कहा कि गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने वाले पीएम मोदी और बीजेपी… दलितों को मारने और पीटने वालों को टिकट देती है…
read more: केजरीवाल ने मुख्य सचिव को निलंबित करने की सिफारिश से जुड़ी रिपोर्ट उपराज्यपाल को भेजी
कुल मिलाकर राजस्थान का रण बेहद दिलचस्प होता जा रहा है…कांग्रेस पिछले 3 दशक से चल रही बदलाव की रवायत तोड़ने का दावा कर रही है..तो बीजेपी सत्ता में वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है…
चुनाव से संबंधित अन्य खबरें देखने के लिए आप यहां देखें सरकार का पूरा बुलेटिन

Facebook



