कार हादसे के बाद नोरा ने कहा ‘मामूली चोटें आईं, पर मैं ठीक हूं’

कार हादसे के बाद नोरा ने कहा 'मामूली चोटें आईं, पर मैं ठीक हूं'

कार हादसे के बाद नोरा ने कहा ‘मामूली चोटें आईं, पर मैं ठीक हूं’
Modified Date: December 21, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: December 21, 2025 4:33 pm IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री नोरा फतेही ने रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं, लेकिन दुर्घटना के बाद अब भी थोड़े सदमे में हैं।

यह हादसा शनिवार दोपहर मुंबई के पश्चिमी उपनगर में उस समय हुआ, जब नोरा (33) ‘सनबर्न’ संगीत महोत्सव में शामिल होने जा रही थीं। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो कथित तौर पर शराब के नशे में धुत था।

नोरा ने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘एक शराबी व्यक्ति ने मेरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैं कार के अंदर एक तरफ से दूसरी तरफ जा गिरी और मेरा सिर खिड़की से टकरा गया।’’

 ⁠

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और मस्तिष्क में हल्का आघात हुआ है।

उन्होंने इस घटना को बेहद डरावना और दुखद बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण कार्यक्रम में शामिल हुईं और डीजे डेविड गेट्टा के साथ प्रस्तुति दी।

नोरा ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह नशे के सख्त खिलाफ हैं और 2025 में भी ऐसी लापरवाही अविश्वसनीय है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में