गणतंत्र दिवस से पहले बीएसएफ के एडीजी ने कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की
गणतंत्र दिवस से पहले बीएसएफ के एडीजी ने कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा की
जम्मू, 24 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सतीश एस. खंडारे ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति और सैनिकों की तैनाती की समीक्षा की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इस यात्रा के दौरान उन्होंने फील्ड कमांडरों के साथ परिचालन संबंधी पहलुओं पर चर्चा की और सैनिकों से बातचीत की।
बीएसएफ अधिकारी का सीमावर्ती क्षेत्रों का यह दौरा केंद्र शासित प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हुआ है।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



