अन्नाद्रमुक ने भाजपा को अपनी पार्टी के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी

अन्नाद्रमुक ने भाजपा को अपनी पार्टी के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी

अन्नाद्रमुक ने भाजपा को अपनी पार्टी के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी
Modified Date: September 15, 2023 / 07:55 pm IST
Published Date: September 15, 2023 7:55 pm IST

चेन्नई, 15 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने शुक्रवार को अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिवंगत नेताओं को निशाना बनाने से दूर रहने और इसके बजाय अपनी पार्टी के विकास पर ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी।

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रमुख के. अन्नामलाई की पूर्व मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई पर हाल की टिप्पणियों को लेकर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की तरह ही वह भी नाराज हैं।

जयकुमार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘किसी को भी राज्य में अन्ना के योगदान को कमतर नहीं आंकना चाहिए। वह अब नहीं रहे लेकिन सभी तमिल उनकी प्रशंसा करते हैं। यह बेहतर होगा कि अन्नामलाई अन्ना के बारे में गलतबयानी से बचे।’’

 ⁠

अन्नादुरई को अन्ना के नाम से भी जाना जाता है।

जयकुमार ने कहा कि अनुचित टिप्पणियों से गठबंधन में दरार ही पैदा होगी।

अन्नाद्रमुक और सत्तारूढ़ द्रमुक दोनों ही अन्नादुरई को दिग्गज द्रविड़ नेता मानते हैं और अन्नाद्रमुक ने अपना नाम भी उनके नाम पर ही रखा है।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में