अन्नाद्रमुक ने मोदी की मुस्लिमों को लेकर की गई टिप्पणी पर जताई आपत्ति

अन्नाद्रमुक ने मोदी की मुस्लिमों को लेकर की गई टिप्पणी पर जताई आपत्ति

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 05:03 PM IST

चेन्नई, 23 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के.पलानीस्वामी ने राजस्थान की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि नेताओं को घृणा भाषण से बचना चाहिए क्योंकि यह भारत की संप्रभुता के खिलाफ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 21 मार्च को राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को निशाना बनाते हुए भाषण दिया था। प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि मोदी ने मुस्लिमों के बारे में विवादित तरीके से बात कर विवाद खड़ा कर दिया है।

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने लोगों की मेहनत की कमाई और उनकी संपत्ति ‘घुसपैठियों’ और ‘उन लोगों को देने की योजना बनाई है जिनके अधिक बच्चे’ हैं।

यहां जारी बयान में पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और राजनीतिक नेताओं के लिए वोट-बैंक की राजनीति के लिए बोलना उचित नहीं है। प्रधानमंत्री के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी विवादास्पद टिप्पणियों से बचना चाहिए जो भारत की संप्रभुता के खिलाफ हों।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी विवादास्पद टिप्पणियां अल्पसंख्यक वर्ग के मन में भय पैदा करती हैं और धार्मिक भावनाएं भड़काती हैं।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘जो कोई भी चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह का धार्मिक घृणा पैदा करने वाला भाषण देता है, वह भारत की संप्रभुता के खिलाफ है। राष्ट्रहित में इससे पूरी तरह बचना चाहिए।’’

पिछले साल सितंबर में अन्नाद्रमुक के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)से अलग होने के बाद संभवत: यह पहली बार है जब पलानीस्वामी ने मोदी की आलोचना की है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश