एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लौटा

एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद लौटा

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 10:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 13 सितंबर (भाषा) एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह के लिए सोमवार सुबह उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खामी के चलते हवाईअड्डे पर लौटा। विमान में 170 यात्री सवार थे।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्य भी थे और यह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतरा। उन्होंने बताया कि शारजाह जाने के लिए यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था की गई। यात्रियों में छह शिशु भी शामिल थे।

हवाई अड्डा के एक अधिकारी के मुताबिक घटना सुबह सात बजे हुई।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों ने उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद तकनीकी खामी पाई और तुरंत तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला लिया।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद