वायु प्रदूषण संकट: दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों को हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी
वायु प्रदूषण संकट: दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों को हाइब्रिड मोड अपनाने की सलाह दी
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर के बीच सोमवार को भौतिक रूप से पेश होने वाले वकीलों और पक्षकारों को मामलों की सुनवाई के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ में पेश होने की सलाह दी।
सोमवार को दिल्ली घने धुंध की चादर में लिपटी रही और इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 498 पर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया है, ‘‘मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि यदि सुविधाजनक हो, तो बार के सदस्य या पक्षकार न्यायालयों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाइब्रिड मोड में शामिल हो सकते हैं।’’
प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने रविवार को भी बार के सदस्यों और पक्षकारों को मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उच्चतम न्यायालय के समक्ष सूचीबद्ध मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाइब्रिड मोड में उपस्थित होने की सलाह दी।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत

Facebook



