India vs Bharat Update : ‘INDIA vs भारत’ नाम के विवाद के बीच हुई अक्षय कुमार की एंट्री, बदल दिया अपनी फिल्म का नाम, अमिताभ बच्चन भी दे चुके हैं अपनी राय

Akshay Kumar's entry amid 'INDIA vs Bharat' controversy: इंडिया-भारत नाम के विवाद पर एक्टर अक्षय कुमार की भी एंट्री हो चुकी हैं।

India vs Bharat Update :  ‘INDIA vs भारत’ नाम के विवाद के बीच हुई अक्षय कुमार की एंट्री, बदल दिया अपनी फिल्म का नाम, अमिताभ बच्चन भी दे चुके हैं अपनी राय

Akshay Kumar's entry amid 'INDIA vs Bharat' controversy

Modified Date: September 6, 2023 / 06:58 pm IST
Published Date: September 6, 2023 6:58 pm IST

Akshay Kumar’s entry amid ‘INDIA vs Bharat’ controversy : नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र शुरू होने वाला है लेनिक इस बीच देश के नाम को लेकर एक सियासी विवाद खड़ा हो गया। विपक्षी राजनीतिक दल लगातार बीजेपी सरकार पर टिप्पणी करती हुई नजर आ रही है तो वहीं बीजेपी और कई संतों की ओर से समर्थन का फैसला भी सामने आ रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले देश के नाम इंडिया-भारत के पर रस्साकसी का खेल अभी भी जारी है और बयानबाजी के बाद लगातार बढ़ता भी जा रहा है। हालही में अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिली है तो वहीं अब इंडिया-भारत नाम के विवाद पर एक्टर अक्षय कुमार की भी एंट्री हो चुकी हैं।

read more : Naxali attack in sukma: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी 

Akshay Kumar’s entry amid ‘INDIA vs Bharat’ controversy : दरअसल, अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया है। बता दें कि कहीं न कहीं ये बदलाव देश का नाम इंडिया से भारत रखने की चर्चा के बीच किया गया है। इसके पहले अमिताभ बच्चन भी सोशल मीड‍िया पर भारत माता की जय ल‍िखकर अपनी राय दे चुके हैं।

 ⁠

अक्षय कुमार ने बदला फिल्म का नाम

बता दें कि इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। टीजर में आप उन्हें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में देख सकते हैं। ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है। साल 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years