Naxali attack in sukma: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी
Naxali attack in sukma: नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट, पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी
IED Blast in Salatong
सुकमा। Naxali attack in sukma छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। इस मामले में नक्सलियों ने एक प्रेस नोट भी जारी किया हें। जिसमें मारे गए नक्सली को ताड़मेटला गांव का आम ग्रामीण बताया है।
Naxali attack in sukma वहीं पुलिस पर भी हत्या का आरोप भी लगाया है। इस मामले में बस्तर डिविज़नल कमेटी के सचिव ने प्रेस नोट जारी किया है। माओवादियों का कहना है कि जंगल में न तो पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और न ही वहां पर उनके कोई और साथी थे।
आपको बता दें कि मंगलवार को खबर आई थी कि पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों का शव बरामद हुआ था। साथ ही एक डबल बैरल, 12 बोर रायफल और 1 पिस्टल बरामद हुआ था।

Facebook



