लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा देने के लिये सभी एम्स एक-दूसरे के साथ समन्वय करें: मांडविया

लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा देने के लिये सभी एम्स एक-दूसरे के साथ समन्वय करें: मांडविया

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को देश के सभी एम्स से एक-दूसरे के साथ समन्वय करने का आग्रह किया ताकि लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके।

मांडविया ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित एम्स से देश के छह एम्स की समीक्षा बैठक की।

उन्होंने ट्वीट किया, ”आज एम्स, नयी दिल्ली से देश के 6 एम्स की समीक्षा बैठक की। एम्स में आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य और रिसर्च तथा अनेक रोगों के विशेषज्ञ विभागों को लेकर चर्चा हुई। मैं देश के सभी एम्स से आह्वान करता हूं कि आपस में समन्वय बनाएं ताकि हम जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा सकें।”

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा