दिल्ली में पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर संभव कोशिश की जा रही : गोपाल राय
दिल्ली में पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर संभव कोशिश की जा रही : गोपाल राय
नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार पर्यावरण के संरक्षण लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन ‘‘अभी और काम किए जाने तथा सुधार करने की आवश्यकता है।’’
मंत्री ने साथ ही कहा कि ‘‘दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के लिए बाहर के लोग जिम्मेदार नहीं है’’ और शहरवासियों को अपने कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने की आवश्यकता है।
राय ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला पहला राज्य या केंद्रशासित प्रदेश है।
मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है… हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन अभी और काम करने की आवश्यकता है। हम सुधार कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि चूंकि दिल्ली में जमीन की कमी है, इसलिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शहरी खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया है।
मंत्री ने कहा, ‘‘हमें अपनी छतों और छज्जों को भी हरा-भरा बनाने की जरूरत है। सरकार ने एक अभियान शुरू किया है और जल्द ही लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपने घरों में सब्जियां उगा सकें।’’
राय ने जिक्र किया कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 10,000 से अधिक उद्यान पुनर्विकसित करने के लिए एक मुहिम शुरू की है।
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष

Facebook



