सभी शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट, 350 स्कूलों में लगेंगे नए कंप्यूटर, यहां की सरकार ने बजट में किया ऐलान
सभी शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट, 350 स्कूलों में लगेंगे नए कंप्यूटर, All teachers will get tablet, new computers will be installed in 350 schools
Teacher Recruitment Latest News. Image Source- IBC24
नई दिल्ली : All teachers will get tablet दिल्ली सरकार 2023-24 में राष्ट्रीय राजधानी के 350 स्कूलों में नए कंप्यूटर लगाने के अलावा सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, उप-प्राचार्यों को नए टैबलेट प्रदान करेगी। दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बुधवार को पेश किए गए दिल्ली के बजट में शिक्षा विभाग के लिए वर्ष 2023-24 के लिए 16,575 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Read More : स्कर्ट पहनकर बोगी में ऐसा काम कर रहा था युवक, देखते ही रह गए यात्री, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
All teachers will get tablet दिल्ली के 2022-23 के बजट में शिक्षा क्षेत्र को सबसे अधिक 16,278 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था। दिल्ली सरकार के तहत आने वाले 350 स्कूलों में से प्रत्येक को 20 नए कंप्यूटर प्रदान करना और विशिष्ट उत्कृष्टता वाले स्कूलों में फ्रेंच, जर्मन, जापानी और स्पेनिश पढ़ाना, शिक्षा क्षेत्र के लिए दिल्ली के बजट की मुख्य विशेषताएं हैं।
मंत्री ने कहा कि 2023 में आंबेडकर विशिष्ट शिक्षा विद्यालयों की और शाखाएं खुलेंगी। 2021 में विशिष्ट शिक्षा के 20 विद्यालय थे, जिन्हें 2023 में बढ़ाकर 37 किया जाएगा। गहलोत ने यह भी घोषणा की कि ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ में बच्चों के लिए पेशेवर कौशल विकसित करने के लिए स्कूल और उद्योग सहयोग करेंगे।

Facebook



