गुवाहाटी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में अमित शाह ने किया रोड शो

गुवाहाटी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में अमित शाह ने किया रोड शो

गुवाहाटी में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में अमित शाह ने किया रोड शो
Modified Date: April 29, 2024 / 10:29 pm IST
Published Date: April 29, 2024 10:29 pm IST

गुवाहाटी, 29 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में यहां सोमवार को एक रोड शो किया।

लोकसभा चुनाव के तहत असम में तीन चरणों में मतदान हो रहा है। तिनसुकिया और सिलचर के बाद, शाह का यह तीसरा रोड शो था। इसतरह, उन्होंने तीनों चरणों के मतदान के लिए एक-एक रोड शो किये हैं।

शाह यहां शाम में पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच फतासिल अंबारी इलाके की साइकिल फैक्टरी से करीब 2.5 किलोमीटर तक रोड शो किया, जो लालगणेश में संपन्न हुआ।

 ⁠

रोड शो के दौरान खुली छत वाले भगवा रंग के वाहन पर शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और गुवाहाटी से पार्टी के उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी भी थीं।

रोड शो के दौरान शाह को भीड़ की ओर फूल फेंकते देखा गया। वहां मौजूद लोगों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुवाहाटी रोड शो में बड़ी संख्या में मौजूद जनता के बीच।’’

गुवाहाटी सीट पर सात मई को मतदान होना है।

इस सीट पर मेधी का सीधा मुकाबला कांग्रेस की मीरा बोरठाकुर गोस्वामी से है।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में