अमित शाह अहमदाबाद में गुजराती नववर्ष मनाएंगे : भाजपा
अमित शाह अहमदाबाद में गुजराती नववर्ष मनाएंगे : भाजपा
अहमदाबाद, 21 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजराती नववर्ष के पहले दिन बुधवार को अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर लोगों से मिलेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह जानकारी दी।
पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिवाली के लिए अपने गृह राज्य की यात्रा के दौरान शाह बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ सार्वजनिक समारोहों में शामिल होंगे।
शाह बुधवार सुबह अपने आवास पर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे। यह कार्यक्रम उनके जन्मदिन के अवसर पर हो रहा है।
गुजरात में नव वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। भाजपा के मुताबिक, शाह अपने गुजरात प्रवास के दौरान 23 अक्टूबर को गांधीनगर में नवनिर्मित विधायक आवासों और मुख्यमंत्री के साथ एक सड़क परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



