ओडिशा के बरगढ़ जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़

ओडिशा के बरगढ़ जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़

ओडिशा के बरगढ़ जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़
Modified Date: February 23, 2024 / 06:38 pm IST
Published Date: February 23, 2024 6:38 pm IST

भुवनेश्वर, 23 फरवरी (भाषा) ओडिशा के बरगढ़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के पैकमल इलाके के एक जंगल के भीतर गंधमर्दन पहाड़ी पर माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने के बाद राज्य के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बुधवार को एक संयुक्त अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया, ”बरगढ़ जिले के पैकमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खंडीझारन गांव के समीप एक पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और एक आईईडी, आठ बैग, कपड़े और खाने का सामान बरामद किया। इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है।”

 ⁠

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए तुरंत इलाके में पहुंचे, जो छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है।

बौध जिले के नालिकंपा जंगल में बृहस्पतिवार को अभियान के दौरान एक आईईडी में विस्फोट हो गया था, जिसमें एसओजी के कुछ जवान घायल हो गए।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में