आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना से कर्मचारियों के आदान-प्रदान की मंजूरी देने को कहा

आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना से कर्मचारियों के आदान-प्रदान की मंजूरी देने को कहा

  •  
  • Publish Date - September 25, 2022 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

अमरावती, 25 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य तेलंगाना से दोनों राज्यों के बीच स्थायी रूप से कर्मचारियों के आदान-प्रदान के लिए मंजूरी देने को कहा है ताकि लंबे समय से अटके इस मुद्दे को हल किया जा सके।

आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव समीर शर्मा ने तेलंगाना के अपने समकक्ष सोमेश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि आंध्र प्रदेश में काम कर रहे 1,808 कर्मचारी पड़ोसी राज्य जाना चाहते हैं। इसी तरह तेलंगाना के 1,369 कर्मचारियों ने आंध्र प्रदेश में काम करने की इच्छा जतायी थी।

शर्मा ने कहा, ‘‘जहां तक कर्मचारियों का संबंध है तो राज्य का पुनर्गठन एक अप्रत्याशित घटना थी जिसका उनके जीवन और करियर पर असर पड़ा। उपचार, पति/पत्नी की नौकरी, बच्चों की शिक्षा जैसी विभिन्न वजहों से किसी खास राज्य में रहने की इच्छा रखने वाले कई कर्मचारियों को विस्थापित किया गया, जिससे वे निराश और असंतुष्ट हैं।’’

उन्होंने कहा कि मानवीय आधार पर इन कर्मचारियों की परेशानियां खत्म करने के लिए यह कदम उठाने की आवश्यकता है।

शर्मा ने कहा, ‘‘अंतर-राज्यीय तबादले के जरिए इन कर्मचारियों के आदान-प्रदान से दोनों राज्य लंबे समय से अटके मुद्दे को हल कर सकते हैं। मैं आपसे स्थायी रूप से कर्मचारियों के आदान-प्रदान के लिए जल्द से जल्द तेलंगाना सरकार की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध करता हूं।’’

भाषा गोला नरेश

नरेश