कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर 10 दिन में तय करेंगे अगली रणनीतिः कांग्रेस नेता किरण चौधरी

कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर 10 दिन में तय करेंगे अगली रणनीतिः कांग्रेस नेता किरण चौधरी

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 10:15 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 10:15 PM IST

भिवानी, 27 अप्रैल (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तोशाम विधायक किरण चौधरी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद शनिवार को कहा कि हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं तथा पार्टी का फैसला सिर माथे है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

किरण चौधरी ने शनिवार को भिवानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा, ” हम पार्टी के सच्चे सिपाही हैं तथा पार्टी का फैसला सिर माथे है। अब दो दिन भिवानी-दादरी और इसके बाद महेंद्रगढ़-नारनौल में कार्यकर्ताओं के साथ सीधे संवाद किया जाएगा और उसके बाद अगली रणनीति तय की जाएगी।”

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने श्रुति का टिकट काटकर राव दान सिंह को मैदान में उतारा है।

लोकसभा चुनाव में सिंह की मदद करने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जितनी मदद राव दान सिंह ने हमारी की थी, हमारा प्रयास रहेगा कि हम उससे ज्यादा करें।

वहीं, श्रुति चौधरी ने भी कहा कि जो निर्णय लिया गया है उसके अनुरूप वे काम करेंगे। राव दान सिंह की मदद के सवाल पर उन्होंने (श्रुति चौधरी ने) कहा कि जरूर सहयोग करेंगे क्योंकि ये हल्के की लड़ाई का सवाल है… कार्यकर्ता निराश ना हों।

भाषा सं. पवनेश

पवनेश