रम्मी, पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर लगा प्रतिबंध, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

रम्मी, पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर लगा प्रतिबंध, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को युवाओं को गलत रास्ते की ओर धकेल रहे रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

Read More: पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने वाले टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला, बीजापुर जिले में किए गए पदस्थ

सूचना मंत्री पी. वेंकटरमैया (नानी) ने कहा मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। मंत्रिमंडल की बैठक के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन जुए की लत युवाओं को ‘गुमराह’ करके उन्हें नुकसान पहुंचा रही है। नानी ने कहा, ‘‘इसलिए हमने युवाओं को बचाने के लिए ऐसे सभी ऑनलाइन जुओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।’’

Read More: देश के 70 जिलो में शुरू होगा सीरो सर्वे, फिलहाल बचाव को ही इलाज समझें: स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार ऑनलाइन जुओं के आयोजकों को पहली बार अपराधी पाए जाने पर एक साल के जेल की सजा होगी। मंत्री ने कहा कि दूसरी बार जुर्माने पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दो साल तक जेल की सजा होगी। ऑनलाइन गेम खेलते पकड़े गए लोगों को छह महीने की जेल की सजा होगी।

Read More: सिंधिया से मिले चयनित शिक्षकों ने की जल्द नियुक्ति की मांग, उपचुनाव का बहिष्कार करने की कही बात