आंध्र प्रदेश: अमेरिका स्थित एक श्रद्धालु ने टीटीडी को नौ करोड़ रुपये दान किए
आंध्र प्रदेश: अमेरिका स्थित एक श्रद्धालु ने टीटीडी को नौ करोड़ रुपये दान किए
तिरुपति, 26 नवंबर (भाषा) अमेरिका स्थित एक श्रद्धालु ने बुधवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को नौ करोड़ रुपये का दान दिया। मंदिर निकाय के अध्यक्ष बी आर नायडू ने यह जानकारी दी।
एम रामलिंगा राजू ने पीएसी-1, पीएसी-2 और पीएसी-3 भवनों के नवीनीकरण के लिए राशि दान की।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘टीटीडी को एक और बड़ा दान प्राप्त हुआ। एम रामलिंगा राजू ने पीएसी-1, 2 और 3 भवनों के नवीनीकरण के लिए नौ करोड़ रुपये का दान दिया।’
उन्होंने बताया कि राजू ने इससे पहले वर्ष 2012 में 16 करोड़ रुपये का दान दिया था।
टीटीडी के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजू आगे भी मंदिर को इसी प्रकार दान देते रहेंगे।
तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन टीटीडी द्वारा किया जाता है।
भाषा राखी रंजन
रंजन

Facebook



