बज गया चुनावी बिगुल, 3 राज्यों में चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान, देखें वोटिंग और चुनाव रिजल्ट की डेट

Assembly election 2023 dates त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान, मेघालय, नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को तीनों राज्यों के आएंगे नतीजे

बज गया चुनावी बिगुल, 3 राज्यों में चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान, देखें वोटिंग और चुनाव रिजल्ट की डेट

Election Commission

Modified Date: January 18, 2023 / 03:17 pm IST
Published Date: January 18, 2023 3:17 pm IST

Assembly election 2023 dates: नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा। तो वहीं, नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे आएंगे। त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नागालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है। तीनों राज्यों में पिछले साल फरवरी में ही वोटिंग हुई थी। तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए।

Assembly election 2023 dates: नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2018 में तीनों राज्यों में 2 चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में, तो दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय और नगालैंड में वोटिंग हुई थी। 3 मार्च 2018 को नतीजे आए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...