अकूत दौलत का मालिक निकला इंजीनियर, घर से 30 किलो सोना जब्त, लग्जरी कारें और कई बंगले, 4 करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट
अकूत दौलत का मालिक निकला इंजीनियर, घर से 30 किलो सोना जब्त, लग्जरी कारें और कई बंगले, 4 करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट
जयपुर, 1 जुलाई (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को राज्य के तीन सरकारी अधिकारियों के घर छापेमारी में विदेशी शराब तथा विदेशी मुद्रा मिली और करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला । ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पढ़ें- देश में कोरोना के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक हो…
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की खुफिया शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर ब्यूरो ने तीन अधिकारियों के विरूद्व आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने के तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर छापेमारी की ।
पढ़ें- काल बनकर घर में घुसा बेकाबू ट्रक, यहां के दर्दनाक ह…
उन्होंने बताया कि जिन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें जयपुर विकास प्राधिकरण, में अधिशासी अभियंता निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर आयुक्तालय के अधीनस्थ सूरसागर थाने के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा तथा चित्तौड़गढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं। सोनी ने बताया कि जेडीए के अधिशाषी अभियंता गोयल द्वारा अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पतियों पर लगभग छह करोड़ रुपये का निवेश करना पाया गया है जो कि उनकी वैध आय का लगभग 1450 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है।
पढ़ें- 7th pay commission update on Salary : 7th pay commi…
ब्यूरो की चार टीमें गोयल के चार स्थानों की तलाशी ले रही है। गोयल के मानसरोवर स्थित निवास पर टीम को विदेशी व महंगी शराब की 23 बोतलें, 2000 डॉलर और 245 यूरो की विदेशी मुद्रा, 2,27,790 रूपये नकद, दो कार, 1100 गज के कुल दो भूखंड, डीग में एक हवेली के कागजात, दो लॉकर की चाबी, 318 ग्राम सोना व 3.5 किलोग्राम चांदी तथा अन्य संपत्ति के कागजात मिले हैं।
पढ़ें- Paytm Cashback latest offers 2021: पेटीएम देगी 50 क…
उन्होंने बताया कि ब्यूरो की दूसरी टीमों को गोयल के अन्य निवास की तलाशी में एक कार, नकद 1.60 लाख रूपये, 323.8 ग्राम सोना व 4.400 किलो चांदी, एक लॉकर की चाबी मिली और मानसरोवर जयपुर स्थित फार्म हाउस से एक मर्सिडीज कार आदि मिला।
पढ़ें- Which vaccine is effective against delta variant : …
वहीं पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के सूरसागर जिला जोधपुर, भोपालगढ व बीकानेर स्थित चार स्थानों पर छापेमारी चल रही है। शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पत्तियों पर लगभग 4.43 करोड का निवेश करना पाया गया है जो उनकी वैध आय का 333 प्रतिशत अधिक है। टीम को शर्मा द्वारा 10 बीघा परिसर में स्कूल, लगभग 22000 वर्गफुट का निमार्ण व फर्नीचर आदि मिला।
पढ़ें- तिहाड़ जेल से सजा काट कर रिहा हुए पूर्व सीएम ओमप्रकाश
वहीं जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पत्तियों पर 1.84 करोड रूपये का निवेश करना पाया गया है जो उनकी वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है। ब्यूरो की पांच टीमें शर्मा के छह स्थानों की तलाशी ली जा रही है और इसमें पहली टीम को शर्मा के चितौड़गढ स्थित फ्लैट की तलाशी में नकद 99500/रूपये, एक इनफील्ड बाईक, एक एसयूवी, विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इनके उदयपुर व जयपुर में एक एक फ्लैट को सील किया गया है।

Facebook



