सूरतः एक दिन में 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

सूरतः एक दिन में 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

सूरतः  एक दिन में 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 23, 2021 9:36 am IST

सूरत (गुजरात), 23 मार्च (भाषा) गुजरात के सूरत जिले में एक विशेष अभियान के तहत की गई कोविड-19 संबंधी जांच में एक दिन में कम से कम 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सूरत में हाल ही में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और सोमवार को यहां 429 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक, सब्जी बेचने वालों आदि की जांच की जा रही है। संक्रमित पाए जाने पर उन्हें ‘हेल्थ कार्ड’ दिए जाते हैं।

 ⁠

सूरत नगर निगम आयुक्त बीएन पाणी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सोमवार को कम से कम 34 ऑटोरिक्शा चालक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।’’

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है, खासकर ऑटो में यात्रा करते समय।

संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए नगर निगम ने बाजारों में दुकानदारों की कोविड-19 संबंधी जांच करना भी शुरू किया है।

सूरत में अभी तक कोविड-19 के कुल 45,182 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 42,544 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से यहां 862 लोगों की मौत हुई है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में