राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में सशस्त्र बलों की अहम भूमिका: वाइस एडमिरल

राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में सशस्त्र बलों की अहम भूमिका: वाइस एडमिरल

  •  
  • Publish Date - August 15, 2022 / 09:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

कोच्चि, 15 अगस्त (भाषा) दक्षिणी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल एम ए हम्पीहोली ने सोमवार को कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा में सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि वाइस एडमिरल यहां दक्षिणी नौसैन्य कमान में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बोल रहे थे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर वाइस एडमिरल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नौसैन्य कर्मियों के सम्मान में एसएनसी युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

भारतीय तटरक्षक बल ने भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 76वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव