सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मणिपुर के राज्यपाल से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मणिपुर के राज्यपाल से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मणिपुर के राज्यपाल से की मुलाकात
Modified Date: July 30, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: July 30, 2025 3:46 pm IST

इंफाल, 30 जुलाई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक इंफाल के राजभवन में हुई इस बैठक में जनरल द्विवेदी के साथ सेना की पूर्वी कमान के कमांडर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘राज्यपाल ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन पर सेना को हार्दिक बधाई दी। और साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा तथा स्थिरता सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अनुकरणीय व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की सराहना भी की।’’

 ⁠

इस दौरान बुधवार को इंफाल में शुरू हुए डूरंड कप पर भी चर्चा हुई।

राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘ सेना प्रमुख ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में निरंतर सहयोग और सक्रिय सुविधा के लिए राज्यपाल और मणिपुर सरकार की सराहना भी की।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में