सेना कमांडर ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी का दौरा कर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
सेना कमांडर ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी का दौरा कर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
लेह/जम्मू, 31 अक्टूबर (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अभियानगत एवं सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश के ऊंचाई वाले बर्फ से घिरे क्षेत्रों पर बृहस्पतिवार को ‘अस्त्रशक्ति अभ्यास’ देखा। यह सैन्य अभ्यास उत्तरी कमान की तत्परता, नवाचार और अदम्य भावना का प्रतीक है।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने सैन्य अभियानगत तत्परता और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए पूर्वी लद्दाख के तांगत्से सेक्टर में अग्रिम चौकियों का बृहस्पतिवार को दौरा किया।’’
उत्तरी सेना कमांडर ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और घटनाक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद चुनौतीपूर्ण भूभाग और चरम जलवायु परिस्थितियों में काम करने के लिए सैनिकों की सराहना की।
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



