अरुणाचल: कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया, राजनीति से प्रेरित बताया
अरुणाचल: कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया, राजनीति से प्रेरित बताया
ईटानगर, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को आईजी पार्क में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (वीबी-जी राम जी) विधेयक रखने के फैसले का विरोध करते हुए एक शांतिपूर्ण विरोध रैली का आयोजन किया।
सभा को संबोधित करते हुए अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष बोसिराम सिरम ने इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘अनावश्यक, राजनीतिक रूप से प्रेरित और कांग्रेस पार्टी व महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम’ बताया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मनरेगा केवल एक कल्याणकारी योजना नहीं है, बल्कि ग्रामीण गरीबों का एक वैधानिक अधिकार है, जिसे संसद द्वारा आजीविका सुरक्षा, श्रम की गरिमा और सामाजिक न्याय की गारंटी देने के लिए अधिनियमित किया गया है।
सिरम ने कहा कि भाजपा सरकार पर्याप्त बजटीय आवंटन, मजदूरी के समय पर भुगतान और रोजगार के अवसरों के विस्तार के माध्यम से मनरेगा को पर्याप्त रूप से मजबूत करने में ‘विफल’ रही है।
एपीसीसी के उपाध्यक्ष अब्राहम टेची ने नाम बदलने को लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं का ‘अपमान’ बताया।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



