एपीपीएससी परीक्षा में आदिवासी उम्मीदवारों के लिये उम्र सीमा 40 वर्ष करेगी अरूणाचल सरकार

एपीपीएससी परीक्षा में आदिवासी उम्मीदवारों के लिये उम्र सीमा 40 वर्ष करेगी अरूणाचल सरकार

  •  
  • Publish Date - November 23, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

ईटानगर, 23 नवंबर (भाषा) अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने आदिवासी उम्मीदवारों के लिये ‘‘अरुणाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग’’ (एपीपीएससी) की परीक्षा में बैठने की उम्र सीमा बढ़ा कर 40 साल करने का निर्णय किया है। मौजूदा समय में यह उम्र सीमा 37 साल है ।

मंगलवार की शाम आयोजित यहां एक कार्यक्रम में खांडू ने इसकी जानकारी दी ।

एपीपीएससी में हाल ही में हुए पेपर लीक घोटाले पर हैरानी और क्षोभ जताते हुये खांडू ने कहा कि बिना किसी गलती के उम्मीदवारों की, उम्र अधिक हो जाने को लेकर चिंता को समझते हुए राज्य सरकार ने आयु सीमा बढ़ाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह मेरी ही सरकार थी, जिसने अरुणाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिये उम्र सीमा 35 साल से बढ़ा कर 37 साल की थी । अब हम उन सभी उम्मीदवारों के लाभ के लिए उम्र सीमा को बढ़ाकर 40 वर्ष कर देंगे, जो कुछ निहित स्वार्थ वाले लोगों के कारण उचित अवसर से वंचित रह गये हैं ।’’

उन्होंने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग इसके लिये काम कर रहा है और जल्दी ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी ।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा