Sahab Mujhe Jinda Krwa Dijiye / 'योगी आदित्यनाथ जी मुझे जिंदा करवा दीजिए' / Image Source: Yogi Adityanath X Account
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। लेकिन यहां कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले पर दंगाइयों ने अचानक हमला कर दिया। यह हमला तब किया गया जब सिम योगी रैली ख़त्म कर वापस लौट रहे थे। मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाशों ने बस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें भाजपा के स्थानीय नेता घायल हो गए हैं। इस हमले में सीएम योगी पूरी तरह से सुरक्षित है।
वहीं, भाजपा ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। हालांकि TMC नेताओं ने इससे पूरी तरह इंकार कर दिया है। यह हमला दिन में योगी आदित्यनाथ की उस चेतावनी के बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के दंगाइयों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि ये दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो उन्हें उल्टा लटकाकर खाल खींच ली जाती।
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार दिन में बहरामपुर में रैली को संबोधित किया था। मंगलवार शाम को योगी का काफिला रैली से वापस लौट रहा था। इसी दौरान कथित तौर पर पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर में डीवीसी चौराहे के पास कुछ लोग मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर अचानक योगी आदित्यनाथ की बस के सामने आ गए। उन्होंने बस पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे भाजपा मंडल-3 के महासचिव श्रीदाम मंडल घायल हो गए।
नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता TMC के आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। हमले की खबर पाकर भाजपा के आसनसोल जिला संगठन अध्यक्ष बप्पा चटर्जी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर, दुर्गापुर के जेमुआ गांव से भी एक मिनी बस में सवार होकर तीस भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गए हैं। भाजपा ने आतंकवाद मुक्त चुनाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग का रुख किया है। उधर, तृणमूल जिला नेतृत्व उत्तम मुखर्जी ने आरोपों से इनकार कर दिया है।