अरुणचाल प्रदेश में नगर चुनावों की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए नयी मतदान सुविधा की घोषणा

अरुणचाल प्रदेश में नगर चुनावों की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए नयी मतदान सुविधा की घोषणा

अरुणचाल प्रदेश में नगर चुनावों की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए नयी मतदान सुविधा की घोषणा
Modified Date: November 28, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: November 28, 2025 12:54 pm IST

ईटानगर, 28 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगरपालिका चुनाव में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए पहली बार मतदान के लिए मतपत्रों की जगह ‘ऑन द स्पॉट’ मतदान की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।

‘ऑन द स्पॉट’ सुविधा के तहत कोई कर्मचारी वहीं पर मतदान कर सकता है, जहां उसकी चुनाव ड्यूटी लगी हुई है।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) तारु तालो की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार नगर निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों ईटानगर और पासीघाट के चुनाव कर्मचारियों को सुविधा का लाभ उठाने के लिए मतदान की निर्धारित तारीख से कम से कम तीन दिन पहले संबंधित नगर निर्वाचन अधिकारी (एमआरओ) के समक्ष आवेदन करना होगा और उसके साथ चुनाव ड्यूटी नियुक्ति आदेश की एक प्रति संलग्न करनी होगी।

 ⁠

एसईसी के आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी की पहचान और नियुक्ति आदेश का सत्यापन करने के बाद एमआरओ मतदाता सूची में मतदाता का नाम अंकित करेगा और ‘ऑन द स्पॉट’ मतदान के लिए मतपत्र उपलब्ध कराएगा।

मतदाता या तो एमआरओ को दिए गए लिफाफे में मतपत्र को सील करके या चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) के तहत मतपेटी प्रक्रिया का उपयोग करके अपना मतदान करेंगे।

ईटानगर और पासीघाट में पंचायत निकायों के 12वें आम चुनाव और तीसरे नगरपालिका चुनाव 15 दिसंबर को एक साथ होंगे।

राज्य में 27 जिला परिषद हैं जिनमें 245 निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2,103 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें 8,181 निर्वाचन क्षेत्र हैं।

ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) में 20 वार्ड हैं, जबकि पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) में आठ वार्ड हैं।

कुल 8,31,648 मतदाता मतदान के पात्र हैं। पंचायत चुनावों के लिए 7,59,210 और नगरपालिका चुनावों के लिए 72,438 पात्र मतदाता हैं।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में