अरुणाचल: पीपीए ने पूर्व ग्राम प्रधान को लुमला उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

अरुणाचल: पीपीए ने पूर्व ग्राम प्रधान को लुमला उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 09:58 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 09:58 PM IST

ईटानगर, 24 जनवरी (भाषा) पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने मंगलवार को तवांग जिले के लुमला निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व ‘गांव बूढ़ा’ (ग्राम प्रधान) लेकी नोरबू को अपना उम्मीदवार बनाया।

पीपीए के महासचिव कलिंग जेरांग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्षेत्रीय पार्टी इस विधानसभा सीट पर भ्रष्टाचार और विकास की कमी के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर पीपीए सुशासन प्रदान करेगा। उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को खड़ा करके हमने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां हम उम्मीदवार उतारेंगे।’’

जेरांग ने कहा कि उपचुनाव लोगों को लुमला निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक अच्छा नेता चुनने का अवसर प्रदान करेगा, जो ‘‘पिछले कई वर्षों से विकास से वंचित’’ हैं और लोगों को पार्टी को उचित मौका देना चाहिए।

नोरबू ने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कोई विकास नहीं हुआ है और विकास के लिए दी गई धनराशि का गबन कर लिया गया।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप