अरुणाचल प्रदेश में अपराह्न तीन बजे तक 53 प्रतिशत मतदान, कुछ स्थान से हिंसा की सूचना

अरुणाचल प्रदेश में अपराह्न तीन बजे तक 53 प्रतिशत मतदान, कुछ स्थान से हिंसा की सूचना

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 06:19 PM IST

ईटानगर, 19 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के कुछ जिलों से हिंसा की सूचना के बीच शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे तक 8.92 लाख मतदाताओं में से 53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

राज्य की दो लोकसभा सीट और 50 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखु आपा ने कहा कि पूर्वी कामेंग जिले के बामेंग निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और मतदान जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमेय और ऊपरी सुबनसिरी जिलों में तीन मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक मशीन (ईवीएम) को क्षति पहुंचाने की घटनाएं भी सामने आईं। उन्होंने कहा कि मशीन बदलने के बाद वहां मतदान फिर से शुरू हो गया है और स्थिति ‘अब शांतिपूर्ण’ है।

खराब मौसम के कारण सुबह के समय मतदान का प्रतिशत मध्यम था, लेकिन बाद में दिन में इसमें सुधार हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने कहा कि राज्य के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान में देरी हुई, हालांकि बाद में ईवीएम बदल दी गईं।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पर पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू, मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उपमुख्यमंत्री चौना मीन सुबह के समय मतदान करने वालों में थे।

अधिकारियों ने कहा कि रीजीजू ने नवनिर्मित बिचोम जिले में अपने गांव नफरा में अपना वोट डाला, जबकि खांडू ने तवांग जिले के मुक्तो निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी माध्यमिक विद्यालय बोम्बा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी। मीन ने चौखम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक और उनकी पत्नी अनाघा परनाइक ने यहां पी सेक्टर सरकारी माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र एक पर अपना वोट डाला।

राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने संवैधानिक विशेषाधिकार के तहत अपना वोट डाला और मैं राज्य के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं।’

कुल मिलाकर 8,92,694 मतदाता विधानसभा चुनाव में 133 उम्मीदवारों और लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट पर रीजीजू और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी समेत आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।

अरुणाचल पूर्व से मौजूदा भाजपा सांसद तापिर गाओ और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवारों में हैं।

सीईओ ने कहा कि विभिन्न जिलों से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान ‘अब तक शांतिपूर्ण’ है।

वर्ष 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ हुए थे जिसमें राज्य में रिकॉर्ड 83.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विधानसभा चुनाव की मतगणना 2 जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव की गिनती 4 जून को होनी है।

भाषा अमित नरेश

नरेश