”आप’ पार्टी अंबानी-अडानी के चंदे से नहीं चलती, आम लोगों के चंदे से चलती है’

''आप' पार्टी अंबानी-अडानी के चंदे से नहीं चलती, आम लोगों के चंदे से चलती है'

  •  
  • Publish Date - October 18, 2017 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का सोशल मीडिया पर #clean politics this diwali के नाम से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो के ज़रिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि आदमी पार्टी आम लोगों के चंदे से चलती है. ना की किसी बड़े घराने के डोनेशन से. अरविंद केजरीवाल ने खुला खत लिखते हुए आम आदमी पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की है। 

 

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है और इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए हमें चंदे की जरूरत है। 

 

वीडियो में केजरीवाल ने ये कहा- 

आम लोगों के टाइम और आम लोगो के चंदे से चलती है, हम किसी बड़े घरानों से पैसे नहीं लेते.  मान लिजिए कल को हमने किसी अंबानी अडानी से डोनेसन लिया, तो चुनाव जीतने के बाद वो आएगा, और कहेगा अरविंद जी आपको पार्टी के लिए चंदा दिया था.

अब मेरा काम करों, फिर उनका गलत काम करना पड़ेगा. इसलिए आम लोगों के चंदे से ये पार्टी चलती है. मेरी आप सब लोगों से अपील है ईमानदी से ये पार्टी इसीलिए चल पाई क्योंकि आम लोगों ने चंदा दिया था. आप हमारी वेबसाइट में जाकर ऑन लाइन चंदा दे सकते हैं. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24