मुख्य सचिव नियुक्त हुए आशीष कुंद्रा ने लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात की

मुख्य सचिव नियुक्त हुए आशीष कुंद्रा ने लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात की

मुख्य सचिव नियुक्त हुए आशीष कुंद्रा ने लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात की
Modified Date: December 30, 2025 / 07:55 pm IST
Published Date: December 30, 2025 7:55 pm IST

लेह, 30 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुंद्रा ने मंगलवार को यहां उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की और प्रमुख प्रशासनिक प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वह एक जनवरी को लद्दाख के मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि कुंद्रा ने उपराज्यपाल सचिवालय में गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की और दोनों ने केंद्र शासित प्रदेश में शासन और विकास से संबंधित मामलों पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने कुंद्रा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और लद्दाख में कुशल प्रशासन को और मजबूत करने में उनकी भूमिका पर विश्वास व्यक्त किया।

 ⁠

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारी का 27 नवंबर को दिल्ली से लद्दाख तबादला करने का आदेश दिया और उन्हें एक जनवरी, 2026 से लद्दाख का मुख्य सचिव नियुक्त किया।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में