असम कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने विधायक को अयोग्य ठहराने की मांग की

असम कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने विधायक को अयोग्य ठहराने की मांग की

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 04:03 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 04:03 PM IST

गुवाहाटी, दो मई (भाषा) कांग्रेस ने अपने निलंबित विधायक शर्मन अली अहमद को बृहस्पतिवार को असम विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग की। इसने अधिकारियों को 167 पन्नों की शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि अहमद लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ सीधे प्रचार करने में शामिल रहे हैं।

यह दूसरी बार है जब पार्टी ने अहमद को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए एक लिखित आवेदन के साथ विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी से संपर्क किया है।

विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता एवं धुबरी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने कहा, ‘‘अहमद सीधे तौर पर हमारी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने में शामिल रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ बातें कही हैं। यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और हमने अध्यक्ष से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।’’

कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के असम के प्रभारी पृथ्वीराज साठे तथा अन्य नेताओं के साथ हुसैन ने विधानसभा सचिव दुलाल पेगु को शिकायत सौंपी क्योंकि दैमारी शहर से बाहर थे।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमने अध्यक्ष से फोन पर बात की और उन्होंने हमें दुलाल पेगु को शिकायत सौंपने के लिए कहा। अध्यक्ष ने पेगु से मामले पर उन्हें तुरंत जानकारी देने को कहा।’

साठे ने कहा कि 167 पन्नों की शिकायत में ऐसे दस्तावेज और संदर्भ शामिल हैं जिनसे पता चलता है कि पार्टी व्हिप की अवज्ञा करने पर विधायकों को 24 घंटे के भीतर विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘अब यह अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वह विधायक के खिलाफ कार्रवाई करके एक उदाहरण स्थापित करें।’

कांग्रेस ने 26 अप्रैल, 2022 को पहली बार दैमारी को पत्र लिखकर कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर अहमद को अयोग्य ठहराने की मांग की थी।

अहमद को कथित तौर पर बार-बार पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने पर अक्टूबर 2021 में कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश