Crime : इस बात को लेकर हमेशा टोकती थी दादी, 12वीं पढ़ने वाली पोती ने बॉयफ्रेंड साथ मिलकर रच डाली ये खौफनाक साजिश

12 पढ़ने वाली पोती ने बॉयफ्रेंड साथ मिलकर रच डाली ये खौफनाक साजिश:Granddaughter and her boyfriend's friend arrested for killing elderly woman

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 11:28 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 12:28 AM IST

हरिद्वार: पुलिस ने हरिद्वार के ज्वालापुर में दो दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बृहस्पतिवार को उसकी 19 वर्षीय पोती तथा उसके प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र डोभाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को अपनी दादी अर्चना शर्मा (63) का रोक-टोक करना पसंद नहीं था और इसलिए उसने बीबीए में पढ़ने वाले अपने प्रेमी के दोस्त उदित झा को ब्लैकमेल कर उससे कथित तौर पर हत्या करवा दी।

डोभाल ने बताया कि हत्याकांड को मंगलवार को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पूरा परिवार घर से बाहर था और अर्चना शर्मा घर में अकेली थीं। पुलिस ने आरोपी छात्रा और झा को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के पिता अनुराग शर्मा पेशे से पुरोहित हैं और गंगा सप्तमी के दिन 14 मई को अपनी पत्नी तथा अन्य परिजनों के साथ पूजा के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे और उनकी मां घर पर अकेली थीं। उन्होंने बताया कि इसी दौरान चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया।

Read More : CG Naxal News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया, “ आरोपी युवक झा ने पूछताछ में बताया कि छात्रा का अनुराग नाम के लड़के के साथ व उदित झा का कनखल निवासी एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। ये चारों आपस में भी दोस्त हैं ।” उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रा के हाथ झा तथा उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो तथा वीडियो लग गए और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी छात्रा ने झा को ब्लैकमेल किया और कथित तौर पर अपनी दादी की हत्या करने को कहा । आरोपी ने बताया कि उसने अंसारी मार्केट से हथोड़ा खरीदा और सीसीटीवी कैमरों की जद में आने से बचते हुए किसी तरह पीड़ित के घर पहुंचा । उसने बताया कि बुजुर्ग महिला के दरवाजा खोलने पर उसने अपने आपको उनके पोते का दोस्त बताया तथा पीने के लिए पानी मांगा । जब महिला बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान झा ने हथोड़े से उसके चेहरे पर एक के बाद एक कई वार किए और उसे लहुलुहान कर घर से भाग निकला।

Read More : SarkarOnIBC24: EVM भगवान..दिग्विजय पेरशान! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने EVM पर उठाए सवाल 

‘बहकते कदमों को देखकर दादी रोक-टोक करती थीं’

पुलिस ने बताया कि छात्रा के बहकते कदमों को देखकर दादी रोक-टोक करती थीं तथा दादी को यह भी शक था कि वह उनके तथा अपने मां-पिता के पैसे भी चुराती है और इसी को लेकर दोनों के बीच मन मुटाव भी था । पुलिस ने बताया कि इसी को लेकर छात्रा ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बनाई ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो