असम: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार
असम: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार
रंगिया, 23 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की पीटकर की गयी हत्या के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर असम के कामरूप जिले में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल और इंटरनेशनल हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने बताया, ‘शिकायत के आधार पर रंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।’
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने हत्या की घटना का वीडियो कथित तौर पर पोस्ट किया तथा इस अपराध के समर्थन में ‘फेसबुक’ और ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया था।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



