जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जांच के लिए सिंगापुर गई असम पुलिस की टीम स्वदेश लौटी
जुबिन गर्ग की मौत के मामले में जांच के लिए सिंगापुर गई असम पुलिस की टीम स्वदेश लौटी
गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (भाषा) गायक जुबिन गर्ग की मौत से संबंधित मामले की जांच के लिए सिंगापुर गए दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बृहस्पतिवार को असम लौट आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता और तिताबोर के सह-जिला पुलिस अधीक्षक तरुण गोयल सोमवार को सिंगापुर गये थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम आज गुवाहाटी लौट आई। उन्होंने मामले से जुड़े सभी स्थानों का दौरा किया और कई लोगों से मुलाकात भी की।’’
उन्होंने हालांकि विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि गुप्ता शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अंतर्गत एक विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रहा है। इस संबंध में राज्य में 60 से अधिक प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
गुप्ता एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि गोयल नौ सदस्यीय दल के सदस्य हैं।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एसआईटी के दो सदस्यों ने ‘‘घटनास्थल का दौरा किया जहां गर्ग ने अंतिम सांस ली थी’’।
उन्होंने कहा, ‘‘असम पुलिस की टीम ने सिंगापुर में अपने समकक्षों से भी मुलाकात की और मामले पर चर्चा की।’’
जुबिन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। वह ‘नार्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।
सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) भी गर्ग के समुद्र में कथित रूप से डूबने की घटना की स्वतंत्र जांच कर रहा है।
एसपीएफ ने 17 अक्टूबर को एक बयान में कहा था कि प्रारंभिक जांच से गर्ग की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है।
इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और वे सभी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
देवेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



