असम: बच्चों के यौन शोषण के वीडियो बनाने, प्रसार करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
असम: बच्चों के यौन शोषण के वीडियो बनाने, प्रसार करने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
गुवाहाटी, 31 जनवरी (भाषा) असम के विभिन्न हिस्सों से सात लोगों को बच्चों के यौन शोषण के वीडियो बनाने और उनका प्रसार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला पुलिस इकाइयों के समन्वय से चलाए गए राज्यव्यापी अभियान के दौरान आपराधिक जांच विभाग द्वारा ये गिरफ्तारियां की गईं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कार्रवाई ‘साइबर टिपलाइन’ से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गई। ‘साइबर टिपलाइन’ बच्चों के यौन शोषण एवं दुर्व्यवहार सामग्री (सीएसईएएम) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली है।
बयान में कहा गया है कि ‘साइबर टिपलाइन’ विभिन्न सोशल मीडिया मंच और वेबसाइट से सीएसईएएम संबंधी सामग्री की जानकारी भी जुटाती है।
इस संबंध में गोलाघाट जिले से तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जबकि कामरूप महानगर, कामरूप, बारपेटा और बजाली जिलों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
बयान के अनुसार, इन आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बयान में कहा गया है कि इन अपराधों में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता सुभाष
सुभाष

Facebook


